हद दर्जे की कंजूस पत्नी… “बस सूंघ लो”
एक पति महोदय एक दिन खाना खा रहे थे, तभी वे अपनी कंजूस पत्नी से बोले: “भाग्यवान, जरा घी का डब्बा लाना…!”
पत्नी ने घी का डब्बा देते हुए कहा: “ये लो…, थोड़ा ही निकालना…!”
पति (डब्बा में देखकर): “अरे…! इसमें तो बस एक ही चम्मच घी है…!”
इस पर कंजूस पत्नी ने तपाक से कहा: “तो ऐसा करो…, घी को बस सूंघ लो, क्योंकि इसे अभी एक हफ्ता और चलाना है…!!!”
खाने का इंतजार करता पति पप्पू और पत्नी मुन्नी का जवाब
एक दिन ‘पप्पू’ की पत्नी ‘मुन्नी’ बिना खाना बनाए शॉपिंग करने चली गयी, बेचारा पप्पू घर में भूखा बैठा रहा.
वह दिल मसोस कर वह बीवी का आने का इंतजार करता रहा. जब मुन्नी वापस आई, तो उसके हाथ में एक बड़ा बैग और एक डब्बा था.
यह देख कर पप्पू ने आगे बढ़कर मुन्नी के हाथ से डब्बा ले लिया और बोला: “डार्लिंग! तुम कितनी अच्छी हो…, मुझे पता है… इसमें जरूर कुछ खाने की चीज़ होगी…!”
मुन्नी ने शरारती अंदाज़ में जवाब दिया: “यस…, बिलुकल सही कहा तुमने, इसमें सैंडिल हैं…!!!”
रेस्टोरेंट में खाना खाती लड़की का लाजवाब जवाब
एक दिन एक सुन्दर लड़की एक होटल में खाना खा रही थी, तभी एक एक मनचले लड़के ने उसकी तरफ देखा और उससे बात करने की सोचने लगा.
लड़का: “हलो…!!!”
लड़की: “क्या है?”
लड़का: “ये तुम्हारे पास वाली सीट खाली है ना?”
इस पर लड़की ने उसकी तरफ घूर कर देखा और बोली: “हां खाली है, पर अगर तुम इस पर बैठ गए और खाने का ऑर्डर दिया, तो मेरी वाली सीट भी खाली हो जाएगी…!!!”
गांव की गर्लफेंड और “सब्जी वाली रोटी…!!!”
एक लड़का अपनी गांव की गर्लफेंड को लेकर शहर के एक बढ़िया होटल में गया. वेटर ऑर्डर लेने आया.
लड़का ने गर्लफ्रेंड से पूछा: “क्या लोगी?”
लड़की बोली: “सब्जी वाली रोटी…!!!”
वेटर को ऑर्डर समझ में नहीं आया तो उसने पूछा: “ये क्या है?”
लड़के ने एक्सप्लेन किया: “भैया…, ये गाँव की है, इसे नाम नहीं पता…, ये पिज़्ज़ा लाने को बोल रही हैं…!!!”